विकास यात्रा के लिए ,लोक संघर्ष समिति की “दिल्ली यात्रा”
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के एवं ,अककलकुवा शहर के विकास कार्यों के लिए लोक संघर्ष समिति पिछले 5-6 वर्षों से लगातार आवाज़ उठा रही है, नंदुरबार के मेम्बर ओफ पार्लामेन्ट , MP एवं , MLA अककलकुवा, जो पालक मंत्री भी हैं वह निद्रामग्न है, जिस कारण अककलकुवा शहर विकास से वंचित हैं ।
अककलकुवा शहर में गंदगी का महा साम्राज्य है , मच्छरों ने जिना मुश्किल कर दिया है, सड़क नहीं है, बिजली की परेशानी हे, गटरे नहीं है , कच्चे घरों में लोग रहते है, गड्ढों का साम्राज्य है, इन सारी समस्या का समाधान करने के लिए, लोक संघर्ष समिति महाराष्ट्र सरकार को लगातार , निवेदन दे रही है उसके बावजूद जनहितकारी योजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं से अककलकुवा शहर की जनता को वंचित रखा गया है।
लोक संघर्ष समिति के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को, नंदुरबार जिले की समस्या के लिए एवं अककलकुवा शहर की समस्याओं के समाधान करने के लिए आवेदन दिया गया है समस्याओं का समाधान नहीं होने पर ” दिल्ली कुच ” करने के लिए।
नंदुरबार ,MP , एवं MLA चुपचाप तमाशा देख रहे हैं । अककलकुवा के MLA जो पालक मंत्री है उन पालक मंत्री साहब को भी अककलकुवा शहर की गंभीर समस्या दिखाई नहीं देती है ।
अककलकुवा शहर में , जिला परिषद सदस्य का,उप चुनाव 15-20 दिनों बाद हो रहा है । उप चुनाव में विकास विरोधी तत्वों को, जनता जनार्दन जवाब देने के लिए तैयार है ।
नंदुरबार जिले की एवं अककलकुवा शहर में जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता जनार्दन को वंचित रखने के लिए , लोक संघर्ष समिति , महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए , मोर्चा खोल कर , विकास यात्रा के लिए ” दिल्ली कुच ” आने वाले दिनों में करने जा रही है।
महाराष्ट्र सरकार को तुरंत संज्ञान लेने के लिए विनंती है